वो अपना मीठा सा मुँह लेकर
सामने चली आई
उसके माथे की चमक से जब नजर हटी
चाँद बेदाग़ मालूम हुआ
उसके घुलते नैन,
सोने की चाह में
जागते रहते
उखड़े फूल की खुशबु की तरह
उसकी नाराजगियां
जेहन को पैवस्त करती
उस कड़वे सुख की लकीरें
धुंए के बालों की तरह
खिचती जाती
और रुख की मिट्टी
गीले आसुओं को
पीने तैयार हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment